माही श्रीवास्तव और रितेश पांडे का रिलीज हुआ नया बोलबम गाना, वीडियो देख शिवभक्ति में जाएंगे रम

0
125

Ritesh Pandey And Mahi Srivastava New Song: भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों शिव भक्ति में रम गए हैं। उनके साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी शिव भक्ति में रमी हुई नजर आ रही हैं। यह नजारा दोनों के लेटेस्ट गाने में देखने को मिल रहा है, जो आज ही रिलीज हुआ है।

रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव के इस नए बोलबम गाने को म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने तैयार किया। गाने को लेबल ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया। गाने का नाम ‘चलिएगा जीजाजी बुलेट से ही’है।

माही श्रीवास्तव और रितेश पांडे की सुपरहिट जोड़ी ?
गाने के वीडियो में रितेश पांडे भगवा रंग की टीशर्ट पहने खुश होकर घर के बाहर बारिश की फुहार में भीगते जाते हुए कांवरिया समूह को देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वो मुस्कुराते हुए सजधज रही माही श्रीवास्तव को भी देखते हैं। दोनों शिव भक्ति में मगन मस्त दिख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here