Seema Haider Sachin Love Story: फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सांग लांच

0
479

Seema Haider Sachin Love Story: पाकिस्तान की आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ (Film Karachi To Noida) बन रही है। इसका थीम सांग लांच हो चुका है। फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम..’ लॉन्च से पहले जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन ने फिल्म को पोस्टर लॉन्च किया था, जिसमें सीमा के तीन अलग-अलग रूप दिखाए गए हैं।

कराची टू नोएडा’ फिल्म का थीम सॉन्ग है ‘चल पड़े हम’। गाने को प्रीति सरोज ने आवाज दी है। फिल्म में फरहीन फलक, सीमा हैदर के रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘चल पड़े हम’ को 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=7utL5AB5Hsw

क एक्टर, एक्ट्रेस और मॉडल आए थे। एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया गया है। रोल के लिए उन्हें फरहीन फलक सबसे परफेक्ट लगीं। पोस्ट के मुताबिक, थीम सॉन्ग को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 अगस्त को अमित जानी मुंबई में पोस्टर लॉन्च कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here