OMG 2 Trailer: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (Oh My God 2) के ट्रेलर का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे है। मंगलवार को मेकर्स ने खुलासा किया था कि बुधवार यानी 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब खबर आई है कि ये ट्रेलर आज नहीं बल्कि कल रिलीज होगा।
आज रिलीज नहीं होगा OMG 2 का ट्रेलर
हर किसी की निगाहें फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए बेताब नजर आ रही है। ऐसे में अब अक्षय कुमार ने खुद अपनी फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक अपडेट दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्वीट पर बताया है कि आज मेकर्स अपनी इस फिल्म का ट्रेलर नहीं रिलीज कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह दुखद है। उन्होंने बताया है कि अब ये ट्रेलर अगले दिन यानी 3 अगस्त को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा।