एनएसएस के शिविर में छात्राओं को जागरूक किया

0
121

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय नियमित शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा सभी के साथ लक्ष्य गीत गाकर शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बिंदु के द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय में यातायात के नियमों की जानकारी तथा बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता, मतदाता जागरूकता तथा 1098 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवी छात्राओं से अपने आसपास लोगों को जागरूक करने का आहवान किया। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत ने जागरूकता के लिए शपथ दिलायी। इस अवसर पर नरेंद्र पाल, राकेश मौर्या, आशा सिंह, रामकिशोर, जे आर गुप्ता के साथ साथ छात्राएं मधु, निम्मी, वंशिका यादव, हिना सागर, शानू, निशि, उर्वशी राठौर, कसक कश्यप, नीलम शिफा उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here