UP : पुलिसवालियों से करता था दुष्कर्म, धरा गया फर्जी पुलिसवाला

0
123

UP : बरेली जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी बनकर कई महिला सिपाहियों से दुष्कर्म किया और उससे लाखों रुपये ठग लिए। मामले का खुलासा हुआ तो प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित महिला आरक्षियों ने 13 जुलाई को थाना कोतवाली में दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, धोखाधड़ी और दस्तावेजों में हेराफेरी समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर थानाक्षेत्र के मिदनिया गढ़ी निवासी राजन वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त राजन वर्मा गिरफ्तार कर लिया। वर्मा के मुताबिक वह अयोध्या में सुनील गुप्ता नामक कथित पुलिस कर्मी के साथ पुलिस लाइन में रहता था और उसी दौरान उसने पुलिस के तौर तरीके सीखे। भाटी ने बताया कि इसके बाद वर्मा ने उत्तर-प्रदेश पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से ऐसी महिला आरक्षी से दोस्ती करनी शुरू कर दी, जिनके नाम के आगे वर्मा लगा हो और जो जाति के आधार पर उस पर भरोसा कर सके।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में उसने बरेली में तैनात एक महिला आरक्षी से संपर्क साथा और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इस बीच वह समय समय पर समस्या बताकर उपरोक्‍त पीड़िता से पैसे भी वसूलता रहा और बैंक से कर्ज लेने समेत तमाम जालसाजी की। महिला पुलिसकर्मी को जब उसकी हकीकत का पता चली तो उसने कोतवाली थाने में उसके विरुद्ध 13 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वर्मा की तलाश शुरू की और अंतत: मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पांच महिला पुलिसकर्मियों से दुष्कर्म की बात स्वीकारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here