कोलकाता कांड के हत्यारों के लिए मेरठ ने मांगी फांसी

0
505

– एक प्रयास और बजरंग सेवा समिति की श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोग
– बिटिया को श्रद्धांजलि देने के बाद राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Meerut :  कोलकाता के रेप और हत्याकांड के विरोध में गुरुवार शाम एक प्रयास और बजरंग सेवा समिति ने सूरजकुंड पार्क में प्रदर्शन किया और कैंडल जलाकर बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक प्रयास की अध्यक्ष ममता सिंघल और बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में कई संगठनों से जुडे़ लोग पार्क में एकत्र हुए और कोलकाता कांड की कडे़ शब्दों में निंदा की। रेप और हत्याकांड पर रोष जताते हुए लोगों ने हत्यारों को फांसी की मांग की।

ममता सिंघल ने कहा कि हत्यारों के लिए इससे कम सजा उस पीड़ित परिवार के साथ साथ पूरे देश के लिए न्याय नहीं होगा। हम मांग करते हैं कि ऐसा अपराध दोबारा न हो, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाने चाहिएं। नीरज सिंह ने कहा कि हत्याकांड के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की गई।

बेटी के हत्यारों को फांसी से कम कुछ मंजूर नहीं है। इसके बाद सभी के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया। राष्ट्रपति से मांग की गयी कि बेटियों की सुरक्षा में नाकाम राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए और इस तरह के अपराधों के लिए कानून में कम से कम फांसी का प्रावधान होना चाहिए।

इसके बाद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर और कैंडल जलाकर डाक्टर बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर फूलबाग की पार्षद रेखा सिंह, नोएडा वैश्य संगठन के जिलाध्यक्ष नितिन गोयल, पूर्व पार्षद सरिता गुप्ता, प्रधानाचार्या मंजू शर्मा, निशी चौधरी, विमलेश, नीलू, नीतू, प्रीति, पूजा, मोना अहलावत, सुनील गुप्ता, सीमा गुप्ता, अमित गुप्ता, उषा, पूजा, रितु शर्मा, पिंकी, आरती, संगीता, अनिता, कमलेश, सीमा शर्मा, गीता, काजल, अनुपमा रस्तौगी, राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here