बुआ भतीजे में अफेयर, दोनों ने दी जान

0
109

संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में बुआ-भतीजे ने फंदे से लटककर जान दे दी। पहले युवती ने जंगल में पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या की फिर युवक ने बुआ का शव देख हाथ की नस काटी और फंदे पर झूल गया। युवती की 15 दिन पहले ही शादी तय हुई थी। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।

गांव पूठरी निवासी लीलाधर का परिवार गुन्नौर के एक ईंट भट्ठे पर ईंट बनाने का काम करता है। लीलाधर की 19 साल की बेटी बीना व 21 साल का पौत्र राहुल भी परिवार के लोगों के साथ भट्ठे पर मजदूरी करते थे। पूरा परिवार भट्टे पर झुग्गी में रहते था। परिवार के लोगों ने 15 दिन पहले बीना की शादी बदायूं जनपद के जरीफनगर में तय की थी। शुक्रवार सुबह आठ बजे बीना शौच जाने को कहकर खेतों की ओर गई। इसके बाद बैलगाड़ी लेकर आ रहे किसान ने बीना का शव भट्ठे से कुछ दूर पेड़ पर फंदे से लटका देखा। किसान के बताने पर परिवार के लोग दौड़कर उस जगह पहुंचे जहां बीना फंदे पर लटकी थी। आनन फानन में उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बुआ बीना का शव देखकर राहुल वापस ईंट भट्ठे पर आया। उसने झुग्गी में जाकर हाथ की नस काटी और वह भी फंदे पर झूल गया। बीना का शव ट्रैक्टर ट्राली में रखकर लौटे परिजनों ने झुग्गी में राहुल को फंदे पर लटके देखा तो सन्न रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here