सीओ के पेशकार 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
351

सहारनपुर। एसएसपी कार्यालय के बाहर पुलिस लाइन के मेन गेट पर विजलेंस टीम ने नकुड़ के सीओ नीरज कुमार के पेशकार हरपाल बिश्नोई को आज 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजलेंस टीम हरपाल बिश्नोई को गिरफ्तार करके थाना सदर बाजार ले गई जहां उनके खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक थाना सरसावा के गांव अहमदपुर निवासी महेश कुमार सैनी के खिलाफ उन्हीं के गांव के कुछ लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उन्होंने मदद के लिए नकुड़ के सीओ से बातचीत की। उनके पेशकार हरपाल बिश्नोई ने मामले को निपटाने के लिए महेश सैनी से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी, 80 हजार रुपये में मामला तय हो गया। आज हरपाल ने महेश को सहारनपुर के पुलिस लाइन बुलाया। महेश ने पुलिस लाइन के पास स्थित एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले और हरपाल से संपर्क किया। हरपाल ने कहा कि वह पुलिस लाइन में ही है। वहां कार में महेश ने हरपाल को रिश्वत के पैसे दिये। इसी समय विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here