SP महासचिव और अन्य पिछड़ा वर्ग के अहम नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर सोमवार को प्रदेश की राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सपा के एक दिवसीय महासम्मेलन के दौरान जूता फेंका गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना के लिये सत्तारूढ़ BJP को जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि अपने सिकुड़ते जनसमर्थन से ‘घबराई’ भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये ऐसी घटनाएं करा रही है। अधिवक्ता के वेश में आये आकाश सैनी नाम के व्यक्ति ने मौर्य को निशाना बनाकर जूता फेंका लेकिन वह मौर्य तक पहुंचने से पहले ही बीच में गिर गया। अगले ही पल मौर्य के समर्थक सैनी पर टूट पड़े और उसे जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। ACP लखनऊ अनिंद्य विक्रम सिंह ने बताया, “आरोपी आकाश सैनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया है और उससे पूछताछ के बाद आगे की जानकारी पता चलेगी।” सैनी की पृष्ठभूमि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस की उससे अभी तक बात नहीं हुई है क्योंकि वह चोटिल है। उसे लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है। इस बीच SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसी घटनाओं के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने रविवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंके जाने की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा, ”इस तरह के जितने भी मसले हो रहे हैं उनमें भाजपा शामिल है।