UP : वृद्धावस्था की हालत में अपनों से दूर रह रहे बुजुर्गों को उप्र सरकार पेंशन देगी। इसका रास्ता साफ हो गया है। इसी माह से उनके खाते में पेंशन आना तय माना जा रहा है। इसका लाभ करीब सात हजार बुजुर्गों को मिलेगा।
उप्र के 75 जिलों में समाज कल्याण निदेशालय की ओर से वृद्धाश्रम चलाए जा रहे हैं। यहां रह रहे वृद्ध जनो को पेंशन देने के साथ ही आयुष्मान कार्ड देने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और सभी डीएम को पत्र भेजा गया था।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित होने वाले सांची फाउंडेशन के माध्यम से 1102 रुपये प्रतिवर्ष बतौर बीमा राशि प्रति बुजुर्ग के हिसाब से जमा कराई जाएगी। इससे बुजुर्गों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ ले सकेंगे। समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार बताते हैं कि पेंशन देने के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिल गई है। इनको प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। सभी बुजुर्गों के बैंक खाते खुलवाए जाएंगे ताकि तिमाही पेंशन उनके खाते में जा सके।