गधे का नाम आलिया रखा, एक लाख में बिका

0
189

चित्रकूट में दीपावली के अवसर पर लगने वाले गधा मेला में बालीवुड अभिनेत्री आलिया के नाम से एक गधा एक लाख रुपये की कीमत पर बिका। दरअसल, यहां हर साल लगने वाले दीवाली मेले में धर्म और आध्यात्म से जुडी गतिविधियों का बोलबाला रहता है वहीं इस अवसर पर यहां लगने वाला गधा मेला भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय होता है। कई प्रदेशों से हजारों की संख्या में आये विभिन्न नस्लों के गधों की खरीद फरोख्त के बड़े केंद्र के रूप में विकसित इस गधे मेले में विभिन्न कद काठियों के गधों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती है।

मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाले गधे मेले में गधों के नाम फिल्मी दुनिया के कलाकारों और नेताओं के नाम पर भी रखे गए थे, जिसमे आलिया नाम का गधा सबसे अधिक एक लाख रुपये का बिका। सलमान, शाहरूख नाम के गधों की कीमत भी ठीक ठाक रही। गधे मेले में इस बार लगभग दस हज़ार से अधिक गधे आये। अनेकों आकर प्रकार के इन गधों की कीमत 8000 हजार से लेकर 75 हज़ार रूपए तक रही। गधा व्यापारियों ने जांच परख कर इन जानवरों की खरीदारी की। तीन दिनों के दौरान लगभग छह हजार गधे बिक गए जिससे इस मेले में करीब दस करोड़ रुपयों का कारोबार हुआ। चित्रकूट में लगने वाला यह गधा मेला जंहा गधे का व्यापार करने वालों के लिए मुनाफा कमाने का अवसर ले कर आता है वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आये गधों को भी एक दूसरे से मिलने मिलाने का मौका देता है। यहां गधे भी आपस में अपनी बिरादरी का दुःख दर्द बांटते नजर आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here