लगातार रिकॉर्ड छलांग लगा रहा शेयर बाजार बुधवार को धड़ाम हो गया। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दो-दो प्रतिशत से ज्यादा फिसल गये। भारी बिकवाली और कमजोर वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स 1,628.01 अंकों यानी 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,500.76 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 473.35 अंकों यानी 2.15 प्रतिशत प्रतिशत फिसलकर 21,558.95 के लेवल पर बंद हुआ। शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को 4.59 लाख करोड़ रुपये डूब गये। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,59,327.64 करोड़ रुपये घटकर 3,70,35,933.18 करोड़ रुपये रह गया। बाजार में दो दिनों की गिरावट में निवेशकों की संपत्ति 5,73,576.83 करोड़ रुपये घट गई है। बुधवार को बाजार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली दिखी।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में यह प्रतिशत के संदर्भ में 13 जून, 2022 के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। हाल में शेयर बाजार में तेजी के बाद यह भारी गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को अब तक के उच्चतम स्तर 73,427.59 अंक तक पहुंच गया था। निफ्टी भी 22,124.15 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक आठ प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया। तिमाही परिणाम बाजार की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है।
इसके साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से अधिक नीचे आ गया। एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को वित्तीय परिणाम जारी किया। इसके अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2.65 प्रतिशत बढ़कर 17,258 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछली सितंबर तिमाही में उसे 16,811 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंकों में कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंडसइंड बैंक नुकसान में रहे। अन्य शेयर जो प्रमुख रूप से नुकसान में रहे, उनमें टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, मारुति, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स शामिल हैं।