गेम का पासवर्ड नहीं दिया तो चार दोस्तों ने किशोर को मार डाला

0
448

ऑनलाइन मोबाइल गेम के पासवर्ड को लेकर विवाद में दोस्तों ने किशोर को मार डाला। मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का है। ऑनलाइन मोबाइल गेम का पासवर्ड साझा करने को लेकर पहले दोस्तों में झगड़ा हुआ। इसके बाद एक किशोर की उसके चार दोस्तों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्र पपाई की उसके चार करीबी दोस्तों ने एक मोबाइल ऑनलाइन गेम के लिए पासवर्ड देने से मना करने पर उसकी हत्या कर दी। आरोपी युवकों को पकड़ लिया गया है।

ये पांच युवक फरक्का बैराज के एक क्वार्टर में ऑनलाइन गेम खेलते थे। पपाई आठ जनवरी की शाम को बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। नौ जनवरी को परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद चार दोस्तों ने अपनी-अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर मृतक के शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, मृतक की मां ने शव के शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान की। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक इस ऑनलाइन गेम का इतना आदी था कि उसने इस साल अपनी प्री-बोर्ड परीक्षा भी छोड़ दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here