मेरठ। सामाजिक संस्था एक प्रयास ने गढ़ रोड स्थित सेवन इलेवन रेस्तरां में तीज को सेलीब्रेट किया। सदस्याओं ने हरियाली तीज के गानों पर धूम धड़ाका के साथ डांस किया और गेम्स खेले। राखी गुप्ता को तीज क्चीन चुना गया। संचालन पूनम सिंघल ने किया। अध्यक्ष ममता सिंघल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने कैट वाक किया और तीज के बदलती परंपरा पर चर्चा की। ममता सिंघल ने कहा कि तीज की परंपरा शहरों में लुप्त होती जा रही है। हम सभी का फर्ज है कि तीज की परंपरा का लुप्त होने से बचाएं।
इसके बाद महिलाओं ने एक के बाद धमाकेदार डांस करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। ममता सिंघल ने चूड़ी मजा न देगी …. राखी गुप्ता ने टिप टिप बरसा पानी गानों पर डांस करके सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। पूनम सिंघल,संगीता गुप्ता और निशी चौधरी के डांस की भी सभी ने तारीफ की। इसके बाद महिलाओं ने हरियाली तीज पर परंपरागत लोक गीतों पर डांस किया। इस अवसर पर सज संवरकर आयी महिलाओं के बीच राखी गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। विशेष रूप से पधारे वैकटाश्वेर एजूकेशनल ग्रुप ने महिलाओं को शाल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि इस अवसर पर ज्योति खुराना, अनिता चौधरी, लवली रस्तोगी, संगीता रुचि गर्ग ,चौधरी, निशी चौधरी, मीनू रस्तोगी, अग्रवाल, संगीता गुप्ता,रश्मि वर्मा,क्षमा शर्मा,उषा विश्नोई, एक प्रयास की सभी बहनों का सहयोग रहा।