इस चोर से रहें सावधान, घरों में घुसकर चुरा रहा लेडिज अंडरगारमेंट

0
43

आगरा में आजकल अजीब तरह की चोरी की चर्चा है। कई घरों से लेडिज अंडरगारमेंट चोरी हो रहे हैं। हालांकि पहले पुलिस में तो इस तरह की शिकायत नहीं की गयी थी। लेकिन शुक्रवार को ये चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। तब जाकर मामला पुलिस के पास पहुंचा

डिलीवरी ब्वाय बनकर आया था

आगरा के ताजगंज क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में एक चोरी ने ऐसी हरकत की है, उसने जानने के बाद सभी होश उड़ गए। युवक घर के बाहर सूख रहे लेडी अंडरगारमेंट़्स चुराकर ले गया है। आरोपी सीसी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस को सूचना दी गई है। फुटेज के जरिये आरोपी की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पार्श्वनाथ प्रेरणा सोसायटी में एक बैंककर्मी रहते हैं। 15 अगस्त की शाम चार बजे एक युवक स्कूटी से आया और उसने चोरी की ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे देखकर किसी की समझ नहीं आ रहा है। युवक ने पहले स्कूटी की डिग्गी खोली और फिर फोन पर बात करता ह़ुआ आगे बढ़ा और घर में बाहर ग्रिल पर सूख रहे लेडीज अंडरगारमेंट्स उठा और सूंघने के बाद उन्हें डिग्गी में रखकर फरार हो गया है।

स्कूटी भी बिना नंबर वाली

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो देखने के बाद परिजनों ने गेट पर रखे एंट्री रजिस्टर को चेक किया तो पता लगा कि वह डिलीवरी बॉय बनकर आया था। जिस स्कूटी से वह आया था, उस पर भी नंबर नहीं है। पूर्व में केंद्रीय हिंदी संस्थान में ऐसी ही घटना को अंजाम दिया जा चुका है। यहां ही लड़कियों के अंडर गारमेंट्स चोरी हुए थे। संस्थान प्रशासन की ओर से न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई। ऐसी ही वारदात एक बार फिर से हुई है। अधिकारियों की भी यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर युवक का मकसद क्या है।

कई मामले सामने आ चुके

इस तरह के मामले कुछ दिन पूर्व जबलपुर और गुजरात में भी सामने आये थे। जबलपुर में तो अपने अंडरगारमेंट चोरी हाेने से परेशान महिला ने खुफिया कैमरा लगवाकर चोर को पकड़ा। गुजरात में इस तरह की चोरी का कोई खुलासा नहीं हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here