इंदौर। कुत्तों की लड़ाई से पैदा हुए विवाद के कारण एक बैंक के सुरक्षा गार्ड ने बृहस्पतिवार देर रात गोलियां बरसा दीं। इससे 28 वर्षीय व्यक्ति और उसके बहनोई की मौत हो गई तथा एक गर्भवती महिला समेत छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड, उसके बेटे और भतीजे को गिरफ्तार किया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात राजपाल सिंह राजावत ने पालतू कुत्तों की लड़ाई से पैदा हुए विवाद के कारण खजराना थाना क्षेत्र में अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी की। गोलीबारी में राहुल वर्मा (28) और उसके बहनोई विमल आमचा (35) की मौत हो गई। विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राजावत कृष्णबाग कॉलोनी में अपना पालतू कुत्ता घुमा रहा था। इस कुत्ते की एक अन्य पड़ोसी के कुत्ते से लड़ाई हो गई। कुत्तों की भिड़ंत को लेकर राजावत और आमचा के परिजन लड़ने लगे।” विवाद इतना बढ़ गया कि राजावत अपने घर गया एवं उसने छत पर खड़े होकर पहले हवा में दो गोलियां चलाईं और बाद में नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर गोलियां चलाईं। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राहुल वर्मा की गर्भवती पत्नी ज्योति घायलों में शामिल है और इस महिला की आंख में छर्रे की चोट लगी है। लोगों ने बताया कि राजावत का पालतू कुत्ता और हमारी गली का एक अन्य पालतू कुत्ता आपस में लड़ रहे थे। जब ये कुत्ते लड़ते-लड़ते आमचा के घर में घुसने लगे, तो उनके भाई प्रमोद ने राजावत के कुत्ते को डंडा मारकर भगाया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।