मेरठ। श्रावण मास में एक प्रयास की सदस्याओं ने चार दिवसीय कांवड़ सेवा करके आपसी सद्भाव का संदेश दिया। एक प्रयास की अध्यक्ष ममता सिंघल की अगुवाई में सदस्याओं ने गढ़ रोड, बेगमपुल, बच्चा पार्क और औघड़नाथ मंदिर पर 29 जुलाई से एक अगस्त तक शिवभक्तों की सेवा की। हरिद्वार, नीलकंठ और यमुनोत्री से पवित्र गंगाजल ला रहे कावड़ियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद शिवभक्तों को दवाई, फल, जलपान और यात्रा के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया।
ममता सिंघल ने बताया कि आपसी सद्भाव का संदेश देने के लिए एक प्रयास पिछले तीन सालों से इस तरह की सेवा कर रहा है। सदस्याएं बिना किसी स्वार्थ के खुद की एकत्र धनराशि से ये सेवा करती हैं।
निस्वार्थ सेवा को लेकर श्री बांके बिहारी मित्र मंडल ने ममता सिंघल समेत सभी सदस्याओं को सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष पवन गर्ग और संरक्षक मिथुल अग्रवाल ने एक प्रयास द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
सेवा कार्य में पूनम बिंदल, पूनम सिंघल मीनू आहूजा, रश्मि गुप्ता, गोयल, मंजू गर्ग, रितु शर्मा, अंजू गर्ग, अनीता चौधरी, दीपा सिंघल, सीमा गुप्ता, नीरज यादव, मानवी सिंघल आदि का सहयोग रहा।