ट्रैक पर साइकिल, पत्थर और मुर्गा रखकर बनाता था रील, पुलिस ने जेल भेजा

0
30

प्रतापगढ़ के गुलजार ने यूटयूब और इंस्टाग्राम पर फालोअर बढ़ाने का खतरनाक तरीका अपनाया। गुलजार ने अजीबो गरीब हरकतें शुरू की और खतरनाक तरीके को अंजाम देने लगा। पहले ट्रैक पर मुर्गा बांधा, पत्थर रखे, साबुन रखा। इसके बाद साईकिल और गैस सिलेंडर ट्रैक पर रखकर रील बनानी शुरू कर दी।

up

रील बनाने के चक्कर में गुलजार गुरुवार को प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा से खिलवाड़ कर बैठा। युवक रेल की पटरी पर पेट्रोमेक्स, साइकिल, ईंट रखकर वीडियो बना रहा था।

गनीमत रही कि इस दौरान गुजरी वंदे भारत ट्रेन सुरक्षित आगे निकल गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आ गया। सुरक्षा बल ने आरोपित युवक प्रतापगढ़ के खुदौली नवाबगंज निवासी गुलजार को चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here