Good News : वाहनों के सारे चालान निरस्त, इस तरह चेक करें अपने चालान

0
566

शासन ने दिसंबर 2022 तक के सभी वाहनों के सभी प्रकार के चालान निरस्त कर दिए हैं। ये चालान काफी समय से पेंडिंग चल रहे थे। यदि आपका इस दौरान किसी प्रकार का कोई चालान है तो उसे भी निरस्त कर दिया गया होगा।

कैसे चैक करें

प्ले स्टोर से आरटीओ एप डाउनलोड करें। जरूरी अनुमति देने के बाद एप ओपन हो जाएगा। इस एप से आपके वाहन की समस्त जानकारी मिल जाएगी। चालान के बारे में जानने के लिए चालान वाले आप्शन पर जाना होगा। अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपने वाहन के चालान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पहले ही जमा कर दिया जुर्माना तो क्या करें

आपने इस अवधि के दौरान जारी किए गए ट्रैफिक चालान का जुर्माना पहले ही जमा कर दिया है, तो अब कुछ नहीं किया जा सकता है। 10 लाख से ज्यादा मोटर चालक पहले ही अपने ई-चालान का भुगतान कर चुके हैं।

किसको होगा फायदा

इससे चालान वाले वाहनों के मालिकों, चालकों को बड़ी संख्या में फायदा होगा। जिस किसी वाहन पर एक से अधिक चालान थे, उनके वाहन पर भी अब कोई चालान नहीं रहेगा। पुलिस या परिवहन विभाग दोनों की तरफ से चालान पर ये कदम उठाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here