तेलंगाना में निर्मल जिले के एक गांव में रविवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद महिला की 12 वर्षीय बेटी ने पैसे न होने के कारण चंदा जुटाकर अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
पुलिस के अनुसार, बच्ची की मां ने जिस वक्त आत्महत्या की, बच्ची पास में ही अपनी चाची के घर सो रही थी। अधिकारियों ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने के कारण शोकाकुल बच्ची अपने घर के बाहर असहाय होकर बैठी रही और स्थानीय निवासियों ने दान के तौर पर उसे पैसे दिए। स्थानीय पुलिस ने भी अंतिम संस्कार के लिए कुछ धनराशि दी। बच्ची ने स्थानीय निवासियों की मदद से बाद में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने ‘एक्स’ पर बताया कि उनके निर्देश पर बीआरएस के स्थानीय नेताओं ने बच्ची से मुलाकात की और तात्कालिक सहायता के रूप में 10,000 रुपये सौंपे। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से बच्ची से बात करूंगा और योजना बनाऊंगा कि हम उसके सुरक्षित भविष्य के निर्माण में किस प्रकार मदद कर सकते हैं।