MP के उज्जैन में सोमवार को एक महिला ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पति और देवर की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया में हुई और मृतकों की पहचान आरोपी सविता के पति राधेश्याम (41) और उसके जेठ धीरज (47) के रूप में हुई है।
इंगोरिया के थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने कहा, “राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज ने बड़नगर अस्पताल में गोली लगने से दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने पिस्तौल के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसने पहले अपने पति और फिर अपने जेठ को गोली मारी। सविता (35) एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। प्रथम दृष्टया, यह संपत्ति विवाद का नतीजा लगता है।