MEERUT : एक प्रयास ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया स्थापना दिवस

0
143

MEERUT : सामाजिक संस्था एक प्रयास में अपना चौथा स्थापना दिवस जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के बीच धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष ममता सिंगल के नेतृत्व में बागपत रोड स्थित केदारेश्वर मंदिर में हुए स्थापना दिवस समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया और एक प्रयास की सदस्यों ने भी प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर बच्चों के बीच ड्राइंग कंपटीशन, दौड़, लेमन दौड़, जीके कंपटीशन कराया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। बच्चों ने एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर ममता सिंघल ने कहा कि संस्था लगातार जरूरतमंद परिवारों के लिए कार्य कर रही है और इस नए साल पर संकल्प लेते हैं आगे भी हमारे संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करती रहेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम सिंघल ने संस्था द्वारा किए कार्यों की जानकारी दी और 2025 के प्लान के बारे में अवगत कराया। सामूहिक भोज के  बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर एक प्रयास की सभी सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रही निशि चौधरी, अनीता चौधरी, कुमकुम गोयल, मीनू आहूजा, रश्मि गुप्ता, दीपा दीक्षित, लवली रस्तोगी, ऋतु शर्मा, प्रिया गोयल, सीमा शर्मा, प्रियंका गुप्ता, चितवन शर्मा, रेणु गुप्ता, सीमा गुप्ता, लवली रस्तोगी, शिल्पा गोयल, रेखा गुप्ता, सुरभि शर्मा, दिव्या शर्मा, दीपा सिंघल, आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here