आगरा कमिश्नरेट के रकाबगंज थाने में तैनात महिला इंस्पेक्टर अपने सरकारी आवास में प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ थी, तभी इंस्पेक्टर की पत्नी और उसके परिजन पहुंच गए। उन्होंने दोनों को सरकारी आवास से बाहर निकाला और थप्पड़ों से पीटा, इस दौरान दोनों की वीडियो भी बनाई गयी। थाना रकाबगंज में तैनात प्रभारी निरीक्षक के सरकारी आवास पर आज मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर उनसे मिलने आए थे। वह दोनों एक ही कमरे में थे। तभी पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी अपने परिजनों को लेकर आ धमकी।
इंस्पेक्टर को पत्नी और परिजनों ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और दोनों को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान इंस्पेक्टर के कपड़े तक फाड़ दिए। थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सूरज राय थाने पहुंच गए। इंस्पेक्टर की पत्नी ने उन्हें बताया कि कई बार समझाने के बाद भी महिला इंस्पेक्टर नहीं मान रही है। उन्होंने उनके पति को अपने चुंगल में फंसा लिया है। वह उससे मिलने के लिए आगरा आए तो उनको सूचना मिल गई। डीसीपी ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ को दी तो उन्होंने महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। आगरा पुलिस ने मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के लिए सहारनपुर के डीआईजी और मुजफ्फरनगर के एसएसपी को सूचना दी है।
नोएडा में हुई दोस्ती
इंस्पेक्टर की पत्नी ने बताया कि दोनों को दोस्ती नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी। उसके बाद दोनों की अलग अलग जिले में तैनाती हो गई। लेकिन दोनों ने मिलना जुलना नहीं छोड़ा। कई बार दोनों को समझाया गया लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था। आज इतना बड़ा मामला हो गया। उनका धैर्य जवाब दे गया था।