Meerut : खुद गंजे होकर गंजेपन का कर रहे थे इलाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
118

Meerut : इंस्टा पर सब कुछ विश्वास वाला नहीं होता। एक दूसरे की देखा देखी लोग गंजेपन का इलाज करवाने जुट गये। कई लोगों को एलर्जी हो गई तो कई बीमार हो गए। मामला मेरठ और दिल्ली से जुड़ा है।

पिछले कुछ महीनों से दिल्ली से गंजापन दूर करने की इंस्टाग्राम पर रील आनी शुरू हुई। देखते देखते हजारों की संख्या में लोग जुटने लगे। पहले फ्री में दवाई लगाने की बात की गई। गंजेपन से परेशान लोगों की संख्या बढ़ी तो धंधा फायदे का लगने लगा। इसी बीच फ्री की जगह 20 रुपये का टोकन और बाद में दवाई के 300 रुपये कर दिए गए। दिल्ली में आने वाले सीमित थे तो मेरठ के लिसाड़ी और मलियाना में भी धंधा शुरू हो गया।

पहले गंजा होना पड़ता था

मेरठ में दवा लगाने से पहले लोगों को गंजा होने को कहा जाता था। गंजे होने का इंतजाम भी मौके पर किया गया था। 40 से 50 रुपये लेकर गंजा किया जाता था। इसके बाद सिर पर दवाई लगाई जाती थी। बाद में सिर पर दवाई लगाने के लिए 300 रुपये वसूले जाते थे। पहले तो एक दूसरे की देखा देखी लंबी लाइनें लगने लगी। इंस्टा रील पर दावे बढ़ने लगे। दवा लगाने के कुछ लोगों को सिर पर एलर्जी और फुंसी होने लगी तो लोगों ने दवा लगाने वालों से बात करने की कोशिश की तो इन लोगों ने उनसे दुर्व्यवहार किया।

मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने बिजनौर निवासी सलमान, समीर और इमरान को उठा लिया। पुलिस ने तीनों को थाने से जमानत देकर रिहा कर दिया। कमाल की बात ये है कि तीनों में दो लोग खुद गंजे हैं और दावा गंजापन दूर होने का कर रहे हैं।

प्रचार फ्री का, वसूली 400 रुपये हर व्यक्ति से

इंस्टा रील पर प्रचार फ्री का किया जाता था। जब कोई दवा लगवाने इनके पास पहुंचता है तो पहले 20 रुपये टोकन, 50 रुपये पूरी तरह गंजा करने के, इसके बाद 300 रुपये की दवा दी जाती है।

दिल्ली की ब्रांच बतायी

दिल्ली में दवाई लगाने वाले सलमान ने प्रचार में इसे भी अपनी ही ब्रांच बताया था। प्रचार इतना जबरदस्त था कि लोग रात से लाइन में लग जाते थे। सुबह जब दवा लगवाने का क्रम शुरू होता था तो बारी आने में चार घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा था।

हेयर एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह के धंधेबाजों के चक्कर में न पड़कर प्रशिक्षित चिकित्सक से ही इलाज कराएं। चिकित्सक बीमारी का कारण जानकर उसका निदान करेगा। ये लोग कैमिकल आदि लगाकर स्किन तो खराब कर ही देंगे, बीमार भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here