डीपी पर डीएम का फोटो लगाकर मांगे 50 हजार, ठगे गये तहसीलदार साहब

0
69

साइबर ठगों ने डीएम की डीपी लगे मोबाइल नंबर से तहसीलदार के सीयूजी नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा। जरूरत बताकर मांगे 50 हजार। तहसीलदार साहब भी बडे़ साहब की फोटो देखकर कुछ सोचने समझने की स्थिति में नहीं रहे और बताए खाता नंबर में 50 हजार भेज दिए। मामला बदायूं की सदर तहसील का है।

तहसीलदार का कहना है कि कांवड़ियों की सेवा में व्यस्त होने की वजह से उन्होंने इतना ध्यान नहीं दिया और उस खाते में 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। दोबारा रुपये मांगने का मैसेज आया तो वह अचरज में पड़ गए। उन्होंने डीएम को फोन करके जानकारी की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तहसील सदर के तहसीलदार सुरेंद्र सिंह रविवार को उझानी मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे। इसी दौरान उनके सीयूजी नंबर पर डीएम निधि श्रीवास्तव का फोटो लगे नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसपर डीएम की फोटो के अलावा उनका नाम भी प्रदर्शित हो रहा था। तहसीलदार ने बताए नंबर पर 50 हजार रुपये स्थानांतरित कर दिए। लगभग आधा घंटे के बाद उनके सीयूजी नंबर पर दूसरा मैसेज आया। जिसमें 50 हजार रुपये और मांगे गए।

तहसीलदार मैसेज देखकर हड़बड़ा गए। उन्होंने डीएम निधि श्रीवास्तव को फोन करके मैसेज आने और रुपये भेजने के बाबत जानकारी की। डीएम भी हैरान हो गईं। डीएम ने कहा कि उन्होंने किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं भेजा है तो तहसीलदार को ठगी की जानकारी हुई। तहसीलदार ने साइबर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रुपये वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस की जांच के अनुसार तहसीलदार को मैसेज भेजने वाला मोबाइल नंबर बंगलुरू का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here