up news : रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को एक बार फिर योगी सरकार ने रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। आवागमन की यह सुविधा 48 घंटे मिलेगी। इसके पीछे मंशा हैं कि बहनें अगर भाई दूर है तो वह उसे राखी बांधकर बिना पैसा खर्च किए वापस लौट सकें। यह सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से 20 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी। इस आशय के निर्देश उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम को दे दिए गए हैं। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
महिलाओं के लिए सीट खाली करनी होगी
CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राखी पर्व पर बहनों को निशुल्क यात्रा देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान बसों में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर सीट उपलब्ध करायी जाएगी। पुरुष यात्रियों को महिला के आने पर सीट खाली करनी होगी। बस संचालन को लेकर सभी क्षेत्रों को गाइड लाइन भेजी जा रही है। इस दौरान अगर महिला के साथ कोई पुरुष है तो उसे टिकट लेना होगा।
शिकायत के लिए नंबर भी जारी
बसों में अत्यधिक भीड़ होने पर महिलाओं को सीट उपलब्ध कराना कंडक्टरों की जिम्मेदारी होगी। रक्षाबंधन के दिन हर दस मिनट पर रोडवेज बस उपलब्ध होगी। महिलाएं सिर्फ साधारण बसों में ही नहीं अनुबंधित, एसी, लग्जरी, जनरथ समेत सभी सेवाएं में मुफ्त सफर का लाभ ले सकेंगी। महिलाओं के साथ चालकों और परिचालकों को अपना व्यवहार अच्छा रखना होगा। महिलाएं अपनी किसी प्रकार भी प्रकार की शिकायत परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर-1800 180 28 77 पर कर सकती हैं।