बुलडोजर कांवड़ को देखते ही दौड़ पड़ी पुलिस

0
50

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कांवड़िए कछला घाट से गंगा जल लेकर बुल्डोजर पर सवार होकर चक्रतीर्थ मंदिर पहुंचे। बुलडोजर पर कांवड़ियों को देखते ही पुलिस अलर्ट हो गयी। पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बुलडोजर पर सवार कावड़ियों को चक्रतीर्थ मंदिर ले जाकर जलाभिषेक करवाया।

जहानाबाद के थानाध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि बुलडोजर कांवड़ के जिले में प्रवेश करने की जानकारी लगते ही वे पुलिस की निगरानी के बीच बुलडोजर कांवड़ को सुरक्षित ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गांव के शिव मंदिर तक पहुंचा दिया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में कल्याणपुर चक्रतीर्थ गांव के कबाड़िए कछला घाट से सोमवार सुबह बुलडोजर पर सवार होकर गंगाजल लेकर यहां पहुंचे। पुलिस की सुरक्षा के बीच कांवड़ियो ने कल्याणपुर चक्र तीर्थ गांव में स्थित मंदिर जाकर शिव का जलाभिषेक किया।

कांवड़ यात्रा लाने वाले कांवड़ियों ने पुलिस को बताया अब बुलडोजर पर सवार होकर श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर जलाभिषेक करेंगे। बुलडोजर कांवड़ इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here