NOIDA : बारिश में नहा रही युवती से छेड़छाड़, वीडियो बनाकर बतायी आपबीती

0
40

NOIDA: बारिश के दौरान युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सोशल मीडिया मंचों पर अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

युवती ने ‘एक्स’ व ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो पोस्ट कर स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं। पुलिस ने बताया कि पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-48 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपना एक मिनट 27 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

वीडियो में युवती ने बताया कि वह बारिश के दौरान सेक्टर-48 के एक पार्क में नहा रही थी। इस दौरान दो युवक आए और उसके साथ छेडख़ानी करने लगे। इस बीच उसके विरोध करने और पार्क में दो अन्य युवतियों को आता देख आरोपी वहां से भाग गए। युवती ने वीडियो में कहा कि उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 में की लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी, जिसके बाद उसे मजबूरन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि युवती ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट किया है, जिसपर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here