MEERUT : ग्रोइंग वर्ल्ड के कार्यक्रम ने सभी को लुभाया

0
240

MEERUT : ग्रोइंग वर्ल्ड फाउंडेशन क्लब ने आबूलेन स्थित भगवान पैलेस में त्योहारों की एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया। शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके की गयी। मुख्य अतिथि मधु अग्रवाल, मनिका शर्मा, डॉ. युविका अहलूवालिया और उपहार सिंघल रहीं। डॉली गुप्ता, नूपुर जौहरी आदि को माला पटका पहनाकर स्वागत किया गया। 

मंच संचालन पूनम सिंघल व भारती बंसल ने किया। क्लब की फाउंडर शिखा गुप्ता ने बताया कि क्लब काफी समय से प्रगतिशील कार्य करता हुआ समाज के कार्य कर रहा है।निर्मलजी ने अपनी टीम के साथ कृष्ण जन्म पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी। राधिका,प्रभा, प्रीति, रेनू आदि का सहयोग रहा। नीरज, पूनम बिंदल, सरिता, क्षमा आदि ने अपने देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम से सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। सिंधु ने बड़ा नटखट … गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

मंजू, नीलम, सुषमा, आंचल आदि ने भी अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। अंजलि, उषा गुप्ता की स्क्रिप्ट भगवान क्या करें … ने सभी को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। अंत में बोर्ड मेंबरों का ग्रुप डांस हुआ। तीज क्वीन और तिरंगा क्वीन चुनी गईं। निशा, ममता, संगीता, दीप्ति, सरिता ,पारुल, नेहा रीता, सुषमा ,सोनू, नीता आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here