देहरादून आईएसबीटी पर बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

0
163

देहरादून अंतर्राज्यीय बस अड्डे (ISBT) में खड़ी रोडवेज बस में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक किशोरी पंजाब की निवासी है। उसे पंजाब भेजने का झांसा देकर एक कंडक्टर ने दिल्ली से देहरादून की बस में बिठा लिया। यहां कंडक्टर और रोडवेज के चार अन्य कर्मचारियों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सरकारी बस को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिभा जोशी ने पटेल नगर पुलिस थाने में तहरीर देकर कहा कि बीती 12 अगस्त की देर रात आईएसबीटी में गुमशुम बैठी पंजाब निवासी एक नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया था। लड़की ने काउंसलिंग में बताया कि बीती 12 अगस्त की रात ISBT परिसर की एक बस में चार-पांच अज्ञात लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने पॉस्को समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर खुलासा हो गया। पुलिस ने घटना में शामिल पांचों आरोपियों धर्मेंद्र कुमार, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट हरिद्वार, देवेंद्र निवासी चूडियाला हरिद्वार, रवि कुमार निवासी नवाबगंज, फर्रुखाबाद, राजपाल निवासी बुग्गावाला हरिद्वार और राजेश सोनकर निवासी माजरा देहरादून को गिरफ्तार किया है।


पंजाब भेजने के बहाने देहरादून की बस में बिठाया

पुलिस के मुताबिक देवेंद्र कुमार बस परिचालक है। वह बीती 12 अगस्त को बस संख्या यूके 07 पीए 5299 लेकर दिल्ली गया था। कश्मीरी गेट पर उसे एक नाबालिग लड़की मिली, जो पंजाब जाने वाली बस की जानकारी ले रही थी। इस पर देवेंद्र ने उसे देहरादून से पौंटा से होते हुए पंजाब का रूट बताते हुए बस में बैठा लिया। देहरादून आने के बाद जब सभी यात्री उतर गए तो उसने नाबालिग को रोक लिया और बस चालक धर्मेंद्र के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। फिर आसपास की खड़ी बसों के चालक राजपाल और रवि को बुलाया तो उन्होंने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। वह कैश जमा करने गया और वहां मौजूद कर्मी राजेश को यह बात बताई। राजेश बाद में पहुंचा और उसने भी बलात्कार किया। बाद में सभी लड़की को बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। लड़की बस से उतर कर एक बेंच पर बैठ गई, जिसकी सूचना गार्ड ने बाल कल्याण समिति को दी। फिर समिति उसको अपने साथ नारी निकेतन ले गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here